छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: लापता फ्रेबिकेशन कारोबारी की तलाश जारी - cg news

दुर्ग के भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में एक कारोबारी के लापता होने का मामला सामने आया है. कारोबारी दो दिन पहले बैंक जाने के लिए अपने घर से निकला था. पुलिस लापता इंद्र कुमार की जानकारी के लिए उसके मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है.

Search for missing fabrication business man continues in durg
लापता फ्रेबिकेशन कारोबारी की तलाश जारी

By

Published : Jan 21, 2021, 12:09 PM IST

दुर्ग: भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में एक कारोबारी के लापता होने का मामला सामने आया है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, कारोबारी दो दिन पहले बैंक जाने के लिए अपने घर से निकला था. गुमशुदगी की शिकायत सुपेला पुलिस थाने में दर्ज की गई है.

फेब्रिकेशन दुकान का संचालक है कारोबारी

लापता कारोबारी की पहचान बजरंग पारा वार्ड 9 कोहका निवासी इंद्र कुमार उर्फ चुरामन साहू के रूप में की गई है. कारोबारी साहू फेब्रिकेशन दुकान का संचालक है. दो दिन पहले वो अपने दोस्त के साथ बाइक पर सुपेला के लक्ष्मी मार्केट स्थित बैंक गया था. इसके बाद कारोबारी इंद्र कुमार पॉवर हाउस जाने के लिए बैंक से निकल गया. इधर खेमलाल अपने घर आ गया, लेकिन देर शाम तक इंद्र कुमार अपने घर नहीं पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने आसपास के इलाके में तलाश शुरू की और कारोबारी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.

मुंगेलीः दो दिन से लापता युवती की नदी में मिली लाश

कारोबारी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम को भेजा गया नागपुर

परिजनों के मुताबिक, घटना की रात कारोबारी का कॉल उसके दोस्त मिथिलेश के पास आया था. इंद्र कुमार ने अपने दोस्त को बताया था कि कुछ लोग मुझे पकड़कर अपने साथ लेकर जा रहे है और मारपीट भी कर रहे हैं. इसके बाद कारोबारी का दोस्त उसके परिजनों के पास पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस लापता इंद्र कुमार की जानकारी के लिए उसके मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम को महाराष्ट्र के नागपुर रवाना किया है. फिलहाल, कारोबारी का नंबर बंद है. पुलिस हर एंगल से केस की जांच कर रही है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details