दुर्ग/नंदिनी: नंदिनी में हुए सड़क दुर्घटना में 9वीं कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक छात्र समीर बंजारे स्कूल जा रहा था. इसी दौरान साइकिल के चक्के में बोल्डर पड़ने से बच्चा साइकिल समेत ट्रैक्टर के पिछले चक्के में की चपेट में गया.
दुर्गः टैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत - child's death while going to school
स्कूल जाने के दौरान 9वीं कक्षा का छात्र ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
![दुर्गः टैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत School student death in traumatic accident in durg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5205165-thumbnail-3x2-durg.jpg)
फाइल
पढ़ें : छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस SPECIAL: पहला उपन्यास और पहली कहानी कौन सी है...
दुर्घटना के दौरान टैक्टर की चपेट में आने से छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया. इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया. पुलिस ने आरोपी टैक्टर चालक को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है.