दुर्ग:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन से लगे अमेरी गांव के सरपंच ने आत्महत्या कर ली है. अपने गांव में पसरे भ्रष्टाचार से आहत सरपंच आशीष चंद्राकर ने मौत को गले लगा लिया. पुलिस ने मृतक के जेब से दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार की स्वयं जांच करने का निवेदन किया है.
पंचायती राज दिवस के दिन CM के विधानसभा क्षेत्र में सरपंच ने की खुदकुशी
पाटन से लगे एक गांव के सरपंच ने आत्महत्या कर ली है. सरपंच ने अपने सुसाइड नोट में भ्रष्टाचार को खुदकुशी का कारण बताया है.
सरपंच आशीष चंद्राकर
मुख्यमंत्री से की जांच की मांग
मृतक सरपंच ने लिखा है कि सचिव ने किसी शौचालय निर्माण के दस्तावेज पर उनसे धोखे से साइन करवा लिया. आशीष ने इन सभी मामले की जांच को लेकर मुख्यमंत्री से मांग की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भिलाई तीन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Apr 25, 2020, 1:55 AM IST