छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सालभर बाद सुलझा हत्या का केस, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी - दुर्ग लेटेस्ट न्यूज

सितंबर 2018 में एक युवक का आपत्तिजनक हालत में शव मिलने का मामला दुर्ग पुलिस थाने में आया था. जांच में शव के दो वारिस सामने आए, जिसके बाद DNA टेस्ट की मदद से हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई.

सालभर बाद सुलझा हत्या का केस

By

Published : Sep 24, 2019, 2:12 PM IST

Updated : Sep 24, 2019, 4:25 PM IST

दुर्ग:एक साल पहले कोसानाला में एक युवक का शव नग्न हालत में मिलने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. जांच में मृतक के दो वारिस सामने आए, जिनका डीएनए टेस्ट करवाया गया.

DNA टेस्ट की मदद से हत्या की गुत्थी सुलझी

मामला 2 सितबंर 2018 का है. मॉडल टाउन के एमजे कॉलेज के पास कोसानाला में एक युवक की नग्न हालत में लाश मिली थी, जिसकी पहचान नहीं हो पाई थी. पुलिस ने पोस्टर और सोशल मीडिया के जरिए मृतक का फोटो वायरल किया, जिसके बाद शव के दो वारिस सामने आए थे.

शव के दो वारिस आए सामने
रायपुर निवासी रेखा मानिकपुरी ने बताया कि वह उसके बेटे संजय मानिकपुरी का शव है, जो सुपेला में रहता था. साथ ही एक अन्य व्यक्ति ने भी शव का दावा किया. एएसपी रोहित कुमार झा ने गुत्थी सुलझाने टीम गठित किया.

पढ़े:महिला ने दो बच्चियों का किया अपहरण, एक को उतारा मौत के घाट

डीएनए टेस्ट से सुलझा केस
पुलिस की टीम ने फाइल को फिर खुलवाकर जांच शुरु की. मुखबिर की मदद से एक साल बाद हत्या की पहेली सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली. DNA टेस्ट के बाद शव के वारिश के साथ ही हत्या का मामला भी सुलझ गया. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि, मृतक का दोस्त ही हत्यारा निकला. पुलिस ने हत्या के आरोपी को हिरासत में लेने के साथ ही कोर्ट में पेश किया है.

Last Updated : Sep 24, 2019, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details