छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP Manifesto Suggestion Box: "छत्तीसगढ़ियों के मन की बात" पेटी लेकर सक्ती पहुंचे विजय बघेल, हर वर्ग के लोगों से ली उनकी राय - बीजेपी घोषणा पत्र समिति

BJP Manifesto Suggestion Box: दुर्ग सांसद विजय बघेल "छत्तीसगढ़ियों के मन की बात" पेटी लेकर रविवार को सक्ती पहुंचे. यहां विजय बघेल ने हर वर्ग के लोगों से बातचीत कर उनकी राय ली. साथ ही छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने का दावा किया.

chhattisgarhia mann ki baat
छत्तीसगढ़ियों के मन की बात

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 27, 2023, 10:14 PM IST

सक्ती:दुर्ग सांसद विजय बघेल रविवार को सक्ती पहुंचे. सक्ती में सांसद विजय बघेल ने आम जनता से भाजपा के घोषणापत्र के लिए राय मांगी. दरअसल, सक्ती में दुर्ग सांसद और बीजेपी घोषणा पत्र समिति के प्रदेश संयोजक विजय बघेल ने घोषणा पत्र में सुझाव के लिए कई सामाजिक संगठनों से मुलाकात की. साथ ही आम लोगों के बीच जाकर उनकी राय मांगी.

लोगों के बीच पहुंचे विजय बघेल: सक्ती में विजय बघेल भाजपा के घोषणा पत्र सुझाव अभियान के तहत "छत्तीसगढ़ियों के मन की बात" जानने के लिए पेटी लेकर लोगों के घरों तक गए. इस सुझाव पेटी में लोगों की राय ली. साथ ही लोगों से बातकर उनकी समस्या और सुझाव जानने का प्रयास किया. बता दें कि बीजेपी इन्ही सुझावों के माध्यम से आगामी चुनाव को लेकर घोषणापत्र तैयार करेगी. लोगों के सुझाव के मुताबिक ही इस बार भाजपा अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी.

हर वर्ग के लोगों की ली राय: इस दौरान बीजेपी घोषणा पत्र समिति के प्रदेश संयोजक विजय बघेल ने सक्ती के व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी राय ली. सांसद ने रास्ते में पान का ठेला, होटल और सैलून में रुककर उनका हालचाल जाना. साथ ही घोषणापत्र को लेकर लोगों की राय ली. आम लोगों के अलावा विजय बघेल ने भाजपा जिला कार्यालय सक्ती में महिला खाद्यान्न समिति, कर्मचारी फेडरेशन के सदस्य, प्राइवेट स्कूल संचालक समिति के सदस्यों से मुलाकात कर उनके सुझाव भी लिए.

हर वर्गों से जाकर हर विधानसभा में हम मिल रहे हैं. लोगों की जरूरतों के अनुसार ही घोषणापत्र तैयार किया जाएगा. 3 अगस्त से ये अभियान शुरू हुआ है. 13 विधानसभा क्षेत्र ही हम जा पाए हैं. लगातार लोगों के पास जाकर हम उनकी राय ले रहे हैं.-विजय बघेल, प्रदेश संयोजक, बीजेपी घोषणा पत्र समिति

BJP Manifesto Suggestion Box:दुर्ग पहुंची भाजपा के घोषणापत्र की सुझाव पेटी, घर-घर जाकर बीजेपी कार्यकर्ता लोगों से ले रहे सुझाव
Chhattisgarh AAP Protest: कोंडागांव में आप ने मोहन मरकाम पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- "पहले विधानसभा में मामला उठाते है फिर दबा देते हैं"
Chhattisgarh Assembly Election 2023: भाजपा हर विधानसभा में करेगी 'छत्तीसगढ़ियों के मन की बात'

विजय बघेल ने कमल खिलाने का दावा किया: साथ ही सक्ती विधानसभा में बीजेपी के चेहरे को लेकर विजय बघेल ने दावा किया कि हमारा छोटा सा कार्यकर्ता भी चरणदास महंंत को हरा सकता है. विजय बघेल के इस दावे पर अब तक कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details