छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आरएसएस जुटाएगी फंड - राम मंदिर

आरएसएस और कई हिंदू संगठन अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करेगा. आरएसएस और तमाम संगठन 31 जनवरी से घर-घर जाकर फंड इकट्ठा करेंगे.

RSS will raise funds for construction of Ram mandir
राम मंदिर निर्माण के लिए फंड

By

Published : Jan 3, 2021, 8:53 PM IST

दुर्ग: भिलाई में अयोध्या राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए आरएसएस ने एक बैठक आयोजित की. इसमें भाजपा विधायक समेत कई हिन्दू संगठन शामिल हुए. बैठक में 31 जनवरी से मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने का फैसला लिया गया है.

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनने जा रहा है. इसकी तैयारियां देश भर में जोर शोर से की जा रही है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी मंदिर निर्माण के लिए कमर कस ली है. भिलाई के सेक्टर 2 स्थित अयप्पा भवन में आरएसएस ने निधि संग्रह अभियान चलाया. जिसमें भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए घर-घर पहुंचकर चंदा इकट्ठा करने का फैसला लिया गया. कार्यक्रम में वैशाली नगर के विधायक विद्यारतन भसीन, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना समेत विश्व हिंदू परिषद और और भाजपा के पदाधिकारी बड़ी संख्या उपस्थित रहे.

पढ़ें:राम का ननिहाल: यहां माता कौशल्या ने लिया था जन्म !

31 जनवरी से घर-घर पहुंचेंगे कार्यकर्ता

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हिन्दू संगठनों की ओर से करोड़ो रुपये का फंड इकट्ठा किया जा रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विद्यारतन भसीन ने कहा कि प्रभु राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए 31 जनवरी से दुर्ग जिले के हर घर से तमाम हिन्दू संगठनों की ओर से चंदा इकट्ठा किया जाएगा.

भगवान राम का ननिहाल

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाहक चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि श्रीराम के साथ हमारा नाता पुराना है. भगवान राम ने वनवास के दौरान यदि सबसे ज्यादा समय कहीं बिताया तो वो छत्तीसगढ़ है. उनका ननिहाल भी हमारा ही प्रदेश है. यहां ज्यादातर लोगों के नाम के साथ राम जुड़ा होता है. इसलिए हम चाहेंगे कि सबसे ज्यादा फंड हमारे छत्तीसगढ़ से जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details