भिलाई:पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रास्ता रोकने, मारपीट, लूटपाट और की धाराओं के तहत कार्रवाई की है. भिलाई 3 पुलिस ने बताया कि "हाउसिंग बोर्ड कालोनी चरोदा निवासी शिकायतकर्ता सिलतरा रायपुर के गोदावरी स्टील कंपनी में शिफ्ट इंचार्ज का काम करता है. शिकायतकर्ता भोर में चार बजे ड्यूटी जाने के लिए पैदल घर से निकला था. वो सुबह करीब साढ़े चार बजे दादर के पास पहुंचा था. इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोका और गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए रुपये मांगे.
आरोपियों के पीड़ित की पत्नी को भी छोड़ा:भिलाई 3 पुलिस ने आगे बताया कि "शिकायतकर्ता ने रुपये देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उससे मारपीट की और उसका मोबाइल और पर्स छीन लिया. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि उन्हें और रुपये चाहिए इसलिए वो अपने घर से रुपये मंगवाकर दे. पीड़ित ने फिर से इनकार किया. तो आरोपियों ने उसे जबरदस्ती अपने साथ बिठाया और उसके घर चले गए. जहां पर आरोपियों ने उसकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र और जेवर उतरवा लिए. जिसके बाद एक आरोपी ने पीड़ित की पत्नी से अश्लील हरकत शुरू कर दी. पीड़ित की पत्नी किसी तरह से भागकर घर के बाहर निकली और उसने पड़ोसी के मोबाइल से पुलिस को फोन कर दिया."