छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े गोल्ड बैंक में लूट का प्रयास, बैंककर्मी की सजकता से पकड़ा गया एक आरोपी - दिनदहाड़े गोल्ड बैंक में लूट का प्रयास

दुर्ग में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में लूट करने की कोशिश की, लेकिन स्टाफ की सजकता के कारण दो में से एक आरोपी पकड़ा गया.

Robbery attempt at Gold Bank in daylight
दिनदहाड़े गोल्ड बैंक में लूट का प्रयास

By

Published : Aug 12, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 7:15 PM IST

दुर्ग: क्षेत्र में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं. इस बात का अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है कि दिनदहाड़े मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में लूट के इरादे से 2 बदमाश देसी कट्टे के साथ घुस गए और स्टाफ को धमकाने लगे. लेकिन बैंक स्टाफ की तत्परता से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी भगाने में कामयाब रहा. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

दरअसल पूरा मामला दुर्ग के सिटी कोतवली अंतर्गत पचरी पारा स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक का है. जहां आम दिनों की तरह ही चहल पहल थी. तभी अचानक कार से कुछ लोग आए और बैंक के अंदर पैसा ट्रांसफ़र करने की बात कहने लगे. बैंक कर्मचारी द्वारा जैसे ही पैसा ट्रांसफर के नियम बताने लगे. वैसे ही लुटेरों ने तत्काल देसी कट्टा निकाला और सभी को बंधक बना लिया.

बैंक में लूट करने की कोशिश करना वाला एक आरोपी गिरफ्तार

पत्थलगांव स्टेट बैंक में महिला से लूट, CCTV कैमरे में वारदात कैद

तभी पूरा मामला देख महिला कर्मचारी ने सायरन बटन दबा दिया. सायरन की आवाज सुनते ही एक आरोपी घबराहट के कारण भाग खड़ा हुआ. तो वही दूसरा आरोपी पकड़ा गया. पकड़े गए आरोपी का नाम विनय बाफना बताया जा रहा है.

दिनदहाड़े गोल्ड बैंक में लूट का प्रयास

दुर्ग एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में मणप्पुरम गोल्ड बैंक में लूट का प्रयास किया गया पुलिस मौके से देशी कट्टा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई है. बहरहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है. कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर हुई इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.

Last Updated : Aug 12, 2021, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details