दुर्ग: शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिनों ही रात में सुनसान घरों को निशाना बना कर चोरी करने वाले 3 लोगों को पकड़ा गया था. वहीं सोमवार को नेवई थाना क्षेत्र के उतई मेन रोड पर स्थित हिटाची कंपनी के एटीएम से अज्ञात आरोपियों ने चोरी करने की कोशिश की है. इस दौरान सफल नहीं होने पर चोरों ने एटीएम में तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाई है. लगातार बढ़ती चोरी की घटनाएं नगर की पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवालिया निशान खड़े कर रही है.
दुर्ग: चोरी की नीयत से बदमाशों ने ATM में की तोड़फोड़ - atm में चोरी
दुर्ग के नेवई थाना क्षेत्र के उतई मेन रोड पर स्थित हिटाची कंपनी के एटीएम में अज्ञात आरोपियों ने चोरी करने की कोशिश की है. वहीं सफल नहीं होने पर चोरों ने एटीएम में तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. शहर में लगातार एटीएम अपराधियों के निशाने पर हैं. वहीं आरोपी चोरी की घटना को अंजाम दिए जा रहे हैं, साथ ही एटीएम मशीनों को भी क्षति पहुंचाई जा रही है. घटनाओं को रोकने में पुलिस प्रशासन अब तक असफल रहा है. जिसके कारण निर्भीक होकर अपराधी लगातार इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
पढ़ें:ATM में चोरी का प्रयास करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी
एटीएम में चोरी और तोड़फोड़ के केस
- 25 अक्टूबर को जांजगीर चांपा में ATM में चोरी का प्रयास करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
- 19 जनवरी की रात को खुर्सीपार थाना क्षेत्र के न्यू खुर्सीपार गुरुद्वारा के पास देना बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरी का प्रयास किया गया.
- 18 मार्च को जामुल थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास हिटाची बैंक के एटीएम 20 हजार रुपए की चोरी.
- 9 अक्टूबर की दरमियानी रात को दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नयापारा SBI बैंक के एटीएम में चोरी की नीयत से तोड़फोड़ किया गया.