छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

robbery in bhilai : महिला से लाखों की लूट, नकाबपोश लुटेरों की तलाश जारी - भिलाई 3 पुलिस

Bhilai crime news भिलाई में दिनदहाड़े महिला से नकाबपोश लूटेरों ने साढ़े 4 लाख रुपए की लूटपाट की है. इस घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी करके हुलिए के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरु की है.Robbers looted money from woman

महिला से लाखों की लूट, नकाबपोश लुटेरों की तलाश जारी
महिला से लाखों की लूट, नकाबपोश लुटेरों की तलाश जारी

By

Published : Oct 15, 2022, 7:44 PM IST

भिलाई : जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. शनिवार को दिनदहाड़े दो नकाबपोश बाइक सवारों ने महिला से साढ़े चार लाख रुपए लूट लिए और फरार हो (Lakhs looted from woman in Bhilai ) गए. घटना के बाद महिला ने भिलाई तीन थाने में मामला दर्ज कराया. वारदात के बाद हुलिए के बताए अनुसार पुलिस ने जगह जगह नाकेबंदी करके लुटेरों की तलाश कर रही (robbery in bhilai) है.

भिलाई 3 पुलिस ने बताया कि दुर्ग पद्मनाभपुर निवासी भावना राठौर कुम्हारी में बीसी खेलती थी. बीसी पूरी होने पर शनिवार दोपहर महिला वहां रुपए लेने गई थी. दोपहर ढाई बजे भावना राठौर अपने पर्स में साढ़े चार लाख रुपए लेकर निकली थी. वह जैसे ही सड़क पर पहुंची दो नकाबपोश बाइक सवार आए और महिला से पर्स छीनकर भाग (Robbers looted money from woman)गए.

ये भी पढ़ें- भिलाई में स्पर्श अस्पताल के संचालक से ब्लैकमेलिंग

महिला मदद की गुहार लगाती रही. लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचते लुटेरे वहां से भाग गए. इधर महिला की शिकायत के बाद भिलाई तीन पुलिस ने कंट्रोल रूम में सूचना देकर जगह जगह नाकेबंदी कर दी है. आरोपियों की तलाश जारी है. Bhilai crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details