छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग : जिले के स्कूल और कॉलेजों में दी गई यातायात नियमों की जानकारी

जिले के 100 से भी ज्यादा शैक्षणिक संस्थानों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यातायात नियमों की जानकारी दी गई.

Road safety awareness campaign in durg
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

By

Published : Jan 16, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 5:03 PM IST

दुर्ग: यातायात सप्ताह के छठवें दिन जिले के 100 शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं को पुलिस अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता का प्रशिक्षण दिया. जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने दुर्ग पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. इसके तहत आम जनता को जागरूक किया जा रहा है. यातायात के नियमों के बारे में लोगों को बताया जा रहा है.

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

इसी कड़ी में जिले के एसएसपी अजय यादव ने भिलाई के कल्याण कॉलेज में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत यातायात संबंधी प्रशिक्षण दिया.

पढ़ें :दुर्ग : सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन, कलेक्टर और SP ने किया पौधरोपण

दी गई यातायात नियमों की जानकारी

ASP ने बताया कि 'सड़क पर किन गलतियों की वजह से लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं. इसे लेकर यातायात नियमों की जानकारी दी'.

पढ़ें : छत्तीसगढ़ पुलिस और दुर्ग ने जीता वॉलीबॉल चैंपियनशिप का खिताब

सड़क हादसों शिकार हो रहे ज्यादातर युवा

एसएसपी अजय यादव ने बताया कि जिले में सड़क हादसों के ज्यादातर शिकार स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा हो रहे हैं. इस वजह से स्कूल और कॉलेज में जाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

Last Updated : Jan 16, 2020, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details