छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Road Accident In Bhilai: भिलाई में ट्रक ने बाइक को रौंदा, हादसे में 2 मौसेरे भाईयों की मौत

बीती रात भिलाई 3 में सिरसा चौक के पास सड़क हादसे में दो मौसेरे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई है. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को बुरी तरीके से कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. दोनों युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आये रिश्तेदारों को रेलवे स्टेशन छोड़कर वापस लौट रहे थे.

road accident in sirsa chowk bhilai
भिलाई में बड़ा सड़क हादसा

By

Published : Jan 22, 2023, 5:56 PM IST

भिलाई/दुर्ग: भिलाई 3 थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बीती रात भिलाई 3 में सिरसा चौक के पास सड़क हादसे में दो मौसेरे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में अंकित सिंह पिता सुरेश सिंह (21 वर्ष) निवासी बेलपहाड़ ओडिशा और आदित्य सिंह पिता हरी सिंह (16 वर्ष) निवासी रेलवे कालोनी चरोदा हैं. दोनों युवक बाईक से पावरहाउस से चरोदा लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को बुरी तरीके से कुचल दिया और मौके से फरार हो गया.

रिश्तेदारों को रेलवे स्टेशन छोड़ने गये थे दोनों युवक: दोनों युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आये रिश्तेदारों को रेलवे स्टेशन छोड़ने गये थे. इसके लिए दोनों ने किसी दोस्त का नया बाईक लिया था. लेकिन भिलाई पावरहाउस रेलवे स्टेशन से वापस घर आते समय दोनों हादसे के शिकार हो गये.

सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस:सूचना मिलने पर टीआई मनीष शर्मा दलबल सहित घटना स्थल पहुंचे और गंभीर हालत में सड़क पर पड़े दोनों युवकों को अस्पताल भिजवाया. लेकिन चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में ही दोनों के मौत हो जाने की पुष्टि की. वहीं टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी पतासाजी के लिए भिलाई 3 पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh News पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, जिंदा जले 3 लोग

बिलासपुर में सड़क हादसे में 3 का जिंदा जलकर मौत: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रतनपुर से पेंड्रा जाने वाले रोड पर शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पेड़ से टकराने के बाद कार में भीषण आग लग गई. इस दौरान हादसे के बाद कार सवार किन्हीं कारणों से कार में ही फंस गए. जिससे आग में जलकर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. पूरे हादसे की पुलिस जांच कर रही है. कार सवार लोगों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details