दुर्ग:शहर के साइंस कॉलेज के सामने बीती रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में कार सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही कार में सवार पांच अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के भिलाई सेक्टर 9 हॉस्पिटल लाया गया है.
Road Accident In Durg: दुर्ग साइंस कॉलेज के सामने बड़ा हादसा, कार सवार युवक की दर्दनाक मौत - दुर्ग से भिलाई सेक्टर
Road Accident In Durg दुर्ग के साइंस कॉलेज के सामने बीती रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. दुर्घटना में कार सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. कार में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका उपचार भिलाई सेक्टर 9 हॉस्पिटल में जारी है.
कैसे हुआ हादसा:बीती रात 6 कार सवार दुर्ग से भिलाई सेक्टर की ओर अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान रात 3:15 बजे के आसपास दुर्ग साइंस कॉलेज के सामने कार हादसे का शिकार हो गया.कार ट्रक से टकराते हुए पेड़ से टकरा गई. इस सड़क दुर्घटना में कार सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. कार में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए फौरन सेक्टर 9 हॉस्पिटल लाया गया. पांच घायलों में से दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घायलों का भिलाई सेक्टर 9 हॉस्पिटल के आईसीयू में इलाज चल रहा है.
हादसे में फाइनेंस एडवाइजर की मौत: मृतक युवक सेक्टर 7 सड़क 23 का निवासी बताया जा रहा है. मृतक पहले सीआरपीएफ में पदस्थ था. वर्तमान में वह फाइनेंस एडवाइजर के रूप में लोगों को सेवाएं दे रहा था. मृतक के दो बच्चे हैं. मृतक का बड़ा भाई पुलिस मुख्यालय में आरक्षक के पद पर पदस्थ है.