दुर्ग:अंडा थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवकों की ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई. जिसके बाद दोनों युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों ही युवकों की मौत हो गई. आपको बता दें कि जहां पर ये हादसा हुआ है वहां से कुछ ही दूरी पर एक अंधा मोड़ है.जहां अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. दोनों बाइक सवार युवक गुंडरदेही थाना क्षेत्र के सिरसिदा रहने वाले बताए जा रहे हैं.
कौन हैं मृतक : जिन दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. उनकी पहचान केवल पटेल, पिता दूजराम पटेल और परमानंद ठाकुर पिता मयाराम ठाकुर के रूप में हुई है. दोनों युवक 29 जनवरी को बाइक से अंडा आए थे. दोनों दोस्त जसगीत कार्यक्रम के बाद अंडा की शराब भट्ठी में जाकर शराब का सेवन किया इसके बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान दोनों जब बाइक से लौट रहे थे तब उनकी बाइक की टक्कर ट्रक से हो गई. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.