दुर्ग: नंदिनी थाना क्षेत्र में बस और मोटर साइकिल में भिड़ंत से सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक की मौत हो गई. तीनों मृतक दोस्त थे और मोटर साइकिल पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे. घटना की जानकारी लगते ही आसपास के आक्रोशत ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त बस में तोड़फोड़ कर दिया. पुलिस ने बस को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बस और मोटर साइकिल में टक्कर:नंदिनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि "नंदिनी थाना क्षेत्र के ननकट्टी गांव के समीप बस ने मोटर साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया. मोटर साइकिल सवार 3 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. तीनों मृतक मेडेसरा गांव के रहने वाले हैं. मृतकों की शिनाख्त सूर्यकांत साहू,पुखराज वर्मा,देवानंद यादव के रूप में हुई है. दुर्ग रोडवेज की दुर्ग से धमधा की ओर जा रही थी. यात्री बस चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक चला रहा था. ननकट्टी गांव के पास सामने से आ रहे मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. नंदिनी पुलिस के बस को जप्त कर फरार बस चालक की पतासाजी में जुट गई है.
दुर्ग में सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत - road accident in chhattisgarh
road accident in Durg नंदिनी थाना क्षेत्र में बस और मोटर साइकिल में भिड़ंत से सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक की मौत हो गई. दुर्ग से धमधा की ओर जा रही दुर्ग रोडवेज की बस से बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर में तीनों मोटर साइकिल सवार की घाटनस्थल पर ही मौत हो गई.
दुर्ग में सड़क हादसा
यह भी पढ़ें: दुर्ग सांसद विजय बघेल ने सुपेला फ्लाईओवर का किया दौरा
ग्रामीणों ने बस में की तोड़फोड़:बस और मोटर साइकिल में दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. तीन लोगो की मौत की जानकारी लगाने पर ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त बस में में जमकर तोड़फोड़ की. कुछ समय के लिए सड़क को जाम कर दिए. पुलिस की समझाइस के बाद ग्रामीण शांत हो गए.