दुर्गः पुलगांव थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बाइक और टाटा डीआई वाहन के बीच हुई जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दुर्गः सड़क हादसे में तीन की मौत, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार - पुलगांव थाना क्षेत्र
बाइक और टाटा डीआई वाहन के बीच हुई जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक तीनों मृतक एक ही बाइक पर सवार होकर अंडा गांव से दुर्ग की तरफ आ रहे थे, तभी ग्राम कोलिहापुरी में धर्मकाटा के पास टाटा डीआई के ड्राइवर ओवरटेक करते हुए बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी.
वाहन जब्त
हादसे में दो बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक को गंभीर हालत में दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान सुभाष दास मानिकपुरी (40वर्ष), धायराम साहू (50 वर्ष ) और प्यारीलाल देवांगन (67) के रूप में की गई है. पुलिस ने आरोपी डीआई के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज वाहन को जब्त कर लिया है.