दुर्ग:रिसाली नगर निगम ने पहले कार्यकाल की बजट बैठक मंगलवार को आयोजित की. इस दौरान नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा ने साल 2022-23 का अनुमानित 110 करोड़ का सालाना बजट पेश किया. सीएम भूपेश बघेल की विशेष पहल पर मेयर शशि सिन्हा गोबर का सूटकेस लेकर पहुंचीं. रिसाली को नवा रिसाली बनाने के लिए कई प्रकार के प्रस्ताव पारित किए. इसमें पाइप नेचुरल गैस पीएनजी का प्लांट लगाने का अनोखा प्रस्ताव विशेष रूप से शामिल था. नगर निगम के सभापति केशव बंछोर ने इस प्रस्ताव के विषय में जानकारी दी है. उन्होने बताया कि नेचुरल गैस गोबर और रासायनिक तत्वों से मिलकर बनाई जाएगी. इसका संचालन स्वसहायता समूह से कराया जायेगा. यह एलपीजी से भी कम लागत वाली होगी.
यह भी पढ़ें:रायपुर NIT स्कॉलर्स टीम ने बनाई सोलर गन्ना जूस मशीन, चाहें तो जूस निकालें या चलाएं पंखा-लाइट
वहीं विपक्षी पार्षद माया यादव ने सत्ता पक्ष पर इस बात का आरोप लगाया है. विपक्षी पार्षदों को नगर निगम के अधिकारी दरकिनार करने का कार्य कर रहे हैं. आज बजट में भी उनकी नहीं सुनी गई. महज 10 से 15 मिनट में ही बजट पास करवा दिया गया. नवगठित 40 वार्डों वाले रिसाली नगर नगर निगम में कांग्रेस की सत्ता है. इसलिए विपक्षी पार्षदों ने भी बजट को लेकर ज्यादा हो-हल्ला नहीं किया.