दुर्ग/भिलाई: वैशाली नगर विधानसभा सीट से जीतने के बाद बीजेपी विधायक रिकेश सेन एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने गुरुवार को भिलाई के एएसपी दफ्तर में पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की. इस मीटिंग में वैशाली नगर की कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की है.
ढाबों की टाइमिंग पर हुई चर्चा: बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने पुलिस अधिकारियों के साथ इलाके में ढाबों की टाइमिंग पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि रात 11 बजे तक सभी ढाबे बंद हो जाने चाहिए. नहीं तो इन ढाबों पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है. इसके लिए पुलिसकर्मियों को पेट्रोलिंग करने की सलाह उन्होंने दी है.
खुले में शराबखोरी पर लगे लगाम: बीजेपी के नर्वनिर्वाचित विधाक रिकेश सेन ने वैशाली नगर इलाके में खुले में शराबखोरी को रोकने की हिदायत पुलिस को दी है. उन्होंने कहा कि अगर मेरे विधानसभा क्षेत्र में खुले में शराब पीना सबसे बड़ा अपराध होगा. इसलिए जो शख्स खुले में शराब पीता पाया जाए. उसके ऊपर कार्रवाई की जाए.