दुर्ग: नगर निगम भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र दर्री तालाब में कुछ शरारती तत्व अवैध रूप से जाल बिछाकर मछली पकड़ रहे थे. जिन्हें निगम की टीम ने पकड़ा है. आरोपियों के पास से पकड़ी गई मछली को जब्त कर लिया गया है. जोन 4 क्षेत्र के तालाब में अवैध रूप से मछली पकड़ने की शिकायत पर कार्रवाई करने राजस्व विभाग की टीम पहुंची थी. मछली पकड़ने वालों को दोबारा ऐसा न करने की समझाइश दी गई है.
भिलाई नगर निगम के जोन 4 शिवाजी नगर क्षेत्र के दर्री तालाब में सुबह कुछ लोग जल बिछाकर मछली पकड़ने का काम कर रहे थे. इसकी सूचना निगम प्रशासन को मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके बाद अज्ञात लोगों के पकड़े हुए करीब 20 मछली और मछली पकड़ने वाली जाली के साथ को जब्त कर लिया है. निगम की टीम ने अवैध रूप से मछली न पकड़ने की चेतावनी दी है.