दुर्ग:रिटायर्ड टीआई की पत्नी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की (Retired TI wife set herself on Fire) है. महिला ने खुद पर मिट्टी तेल उड़ेलकर आग लगा लिया. महिला गंभीर रूप से झुलस गई है. वह करीब 90 फीसदी जल गई है. महिला को उपचार के लिए सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न युनिट में भर्ती कराया गया है. पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र के बोरसी कॉलोनी की यह घटना है.
क्या है पूरा मामला: पुलिस ने बताया कि ''पुलिस विभाग से रिटायर्ड टीआई सुरेन्द्र उके की पत्नी खिमरन उके ने अपने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़कर आग लगा लिया. जब वह चिल्लाने लगी तब परिजन और पड़ोसी ने पहुंचकर आग को बुझाया और उसे इलाज के लिए सेक्टर-9 अस्पताल में एडमिट कराया.'' महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.