छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई: महिला सेल को दी गई खुदकुशी केस में जांच की जिम्मेदारी, मामले में आरोपी DSP फरार - के सुखविंदर आत्महत्या मामला

भिलाई-3 में एक महिला की आत्महत्या के मामले में पुलिस विभाग ने इसकी जांच की जिम्मेदारी महिला सेल प्रभारी को दी है. जिसके बाद से मामले में आरोपी DSP फरार बताई जा रही है.

Durg DSP Anamika Jain
दुर्ग डीएसपी अनामिका जैन

By

Published : Jul 26, 2020, 7:46 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 10:16 PM IST

दुर्ग:भिलाई-3 थाना क्षेत्र के चरोदा में एक महिला की खुदकुशी केस की जांच तेज हो गई है. पुलिस विभाग ने इस मामले की जांच की जम्मेदारी अब महिला सेल प्रभारी को सौंप दी गई है. जिसकी जांच भिलाई एएसपी करेंगी.

महिला सेल को खुदकुशी केस में जांच की जिम्मेदारी

मामले की जांच की जिम्मेदारी महिला सेल प्रभारी एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम को दी गई है. भिलाई के चरोदा में रहने वाली महिला के. सुखविंदर की आत्महत्या की घटना के बाद पुलिस ने परिजनों के बयान पर डीएसपी अनामिका जैन पर आईपीसी की धारा 306, 34 के तहत अपराध दर्ज किया था, लेकिन इसके बाद से अब तक डीएसपी अनामिका जैन की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

महिला की खुदकुशी केस में दुर्ग DSP के खिलाफ केस दर्ज, गृहमंत्री ने दिए निर्देश

डीएसपी की याचिका खारिज

इधर, मामले को लेकर डीएसपी अनामिका जैन लगातार अपनी अग्रिम जमानत याचिका के लिए न्यायालय में आवेदन दे रही है. वहीं सेशन कोर्ट ने अनामिका जैन की याचिका खारिज कर दी है. जिसके बाद डीएसपी अनामिका जैन हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रही है.

महिला को प्रताड़ित करने का आरोप

मामले में डीएसपी अनामिका जैन के मृतिका को थप्पड़ मारने और परिवार के बीच बेइज्जत करने को मृतिका के फांसी लगाने का कारण माना जा रहा है. जिसकी शिकायत पर डीएसपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. अब जांच की जिम्मेदारी जिले की आईयूडब्ल्यूसी एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम को दी गई है. प्रज्ञा मेश्राम का कहना है कि घटना की जांच गंभीरता से की जा रही है. जांच के बाद जो भी आरोपी सामने आएगा उसपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 26, 2020, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details