दुर्ग: भिलाई के रामनगर में कई दिनों से बीमार 25 साल की युवती की मौत बुखार और सर्दी की वजह से 3 दिन पहले हुई थी. जिसकी सूचना दुर्ग जिला स्वास्थ्य विभाग को मिली थी.
दो मृत महिला की रिपोर्ट आई नेगेटिव परिजनों से केस हिस्ट्री लेने के बाद शव को मर्च्युरी में रखकर गया और शव का सैंपल लेकर रायपुर एम्स भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
महिला की हुई थी रास्ते में मौत
दरअसल भिलाई की रामनगर निवासी युवती सर्दी और बुखार से पीड़ित थी. परिजनों ने उसे जिला अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई.
एक कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ
दुर्ग जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर एम्स से वापस घर लौट चुका है. लेकिन स्वास्थ्य अमला अभी भी सतर्क नजर आ रहा है. जिले में दो मृतक महिला में कोरोना संक्रमण के लक्षण होने पर दोनों के शव को अपने कब्जे मे लेकर जांच किया था. दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.