दुर्ग:मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पोषण आहार का वितरण किया, दुर्ग में जिसका परिणाम साफ देखा जा सकता है. जिले में 10 हजार कुपोषित बच्चों को टारगेट किया गया था, जिसमें 44 प्रतिशत बच्चे सामान्य श्रेणी में हैं. इसमें 6 से 14 माह के बच्चे शामिल हैं. पिछले साल 16.47 प्रतिशत बच्चे कुपोषण केटेगरी में थे, जिनका आंकड़ा अब घटकर 11.71 प्रतिशत हो चुका है. दुर्ग में कुपोषण में 5 प्रतिशत की कमी आई है, जो पूरे प्रदेश में सबसे कम कुपोषित बच्चों के मामले वाले जिलों में दूसरे नंबर पर है.
जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि जमीनी स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की वजह से ही कुपोषण की दर में कमी आई है.भविष्य में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत DMF फंड से आहार वितरण किया जाएगा. साथ ही अन्य कार्य योजना बनाकर प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री प्रदान की जाएगी.