दुर्ग :पीडीएस दुकान से चावल और खाद चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों के राशन दुकानों को निशाना बनाया करते थे. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चावल, खाद और चोरी करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी को जब्त किया है.
राशन दुकानों में करते थे चोरी : दुर्ग जिले में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय वितरण प्रणाली दुकानों में खाद और चावल की चोरी हो रही है. इसके अलावा नकबजनी की घटनाएं हो रही. जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी ने टीम बनाकर आरोपियों को धरपकड़ करने के निर्देश दिए.जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से थाना क्षेत्रों में निगरानी रखनी शुरु की.साथ ही साथ घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी निकालकर जांच की गई.