दुर्ग : भिलाई रस्तोगी एजुकेशन सोसायटी (Rastogi Collage Food Poisoning case bhilai) जिस भवन में संचालित हो रही है. उसका भवन अनुज्ञा आवासीय या व्यवसायिक. इसे लेकर जवाब सोसायटी (Rastogi Education Society Bhilai)ने अब तक नगर निगम को नहीं दिया है. निगम ने नोटिस भेजकर तीन दिन में दस्तावेज पेश करने कहा था. निगम ने कहा था कि '' भवन की अनुमति आवासीय प्रायोजन के लिए प्राप्त की गई थी. वहां शैक्षणिक संस्था का संचालन किया जा रहा है. निगम ने दूसरा पत्र भेजकर हॉस्टल में सुरक्षा समेत उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी मांगी है नेहरू नगर व स्मृति नगर क्षेत्र में ही करीब दो दर्जन घरों में हॉस्टल चल रहा है. निगम ने यहां सिर्फ दो को नामजद नोटिस जारी किया है.
हॉस्पिटल ने दिया जवाब :हाईटेक ने दिया जवाब भिलाई निगम ने हाईटेक हॉस्पिटल (Hitech Hospital Bhilai) को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा था कि इलाज के लिए भर्ती छात्र छात्राओं की जानकारी देने में विलंब क्यों किया ? जिसका जबाव अस्पताल प्रबंधन ने दे दिया है कि जो भी छात्र हॉस्पिटल में भर्ती थे उन्होंने अपने घर का पता लिखवाया था ना कि हॉस्टल का.