छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: दोस्त की बुजुर्ग मां के साथ दुष्कर्म की घटना, आरोपी गिरफ्त में - न्यायिक रिमांड

दुर्ग में एक बुजुर्ग महिला के साथ रेप की घटना हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने अपने पुराने दोस्त से हुए विवाद का बदला लेने के लिए उसकी मां के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.

Rape accused arrested
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 21, 2020, 1:23 AM IST

दुर्ग: आपसी विवाद के कारण एक दोस्त ने अपने दोस्त की बुजुर्ग मां के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म की धराओं के तहत अपराध दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पुलिस ने न्यायालय में पेश किया था. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. आरोपी ने अपने दोस्त से बदला लेने की नीयत से घटना को अंजाम दिया है. साथ ही उसने पीड़िता को धमकी भी दी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: हरतालिका तीज 2020: छत्तीसगढ़ में 'करू-भात' खाकर महिलाएं रखती हैं निर्जला व्रत

केस पुलगांव इलाके का है. आरोपी युवक राजू थापा चंदखुरी के एक फार्म हाउस का केयरटेकर है. उसके अपने पुराने चौकिदार दोस्त की मां को अपने हवस का शिकार बनाया है. दरअसल चौकिदार और राजू थापा के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके कारण दोनों की आपस में नहीं बनती थी. राजू थापा ने चौकिदार के घर में न होने का फायदा उठाया. उसने 16 अगस्त को उसकी मां के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही धमकी दी की अगर इसकी जानकारी किसी को भी लगी, तो अंजाम बुरा होगा.

पढ़ें: हरतालिका तीज 2020: जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन-विधि

पहले तो पीड़िता ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी. लेकिन गुरुवार की रात आरोपी फिर पहुंच गया. उसने दोबारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी अपनी बेटी को दी. जिसके बाद मामले में शिकायत दर्ज कराई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details