दुर्ग: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह रविवार को दुर्ग के बघेरा गांव में देवांगन समाज के परमेश्वरी आश्रम के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे. जहां वे भूपेश सरकार पर जमकर बरसे. रमन ने कहा सरकार निकाय चुनाव को लेकर भाजपा से डर गई है.
बैक डोर मेयर की एंट्री चाहती है कांग्रेस, इसलिए बदली प्रक्रियाः रमन - निकाय चुनाव
रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर दुर्ग में जमकर बरसे. रमन ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस डर गई है.
इस दौरान रमन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम चुनाव में पार्षदों के द्वारा महापौर चुनने की प्रकिया को देखकर लगता है कि कांग्रेस चुनावी मैदान में जाने से डर गई है, इसीलिए वो महापौर चुनाव की प्रक्रिया बदलना चाह रही है. वो बैकडोर एंट्री से महापौर बनाने का प्रयास कर रही है.
सरकार जनता का अपमान कर रही है
वहीं रमन ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही उसका दुरुपयोग कर खरीद फरोख्त कर महापौर चुनना चाह रही है. सरकार का यह निर्णय जनता का अपमान है. पूर्व में भाजपा की सरकार रही, लेकिन हमने लोकतांत्रिक तरीके में जनता को सर्वोपरि रखा.