दुर्ग भिलाई: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह सोमवार को भिलाई नगर विधानसभा पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. साथ ही सभा के दौरान जनता से बीजेपी को वोट करने की अपील की. इस दौरान पूर्व सीएम ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि, "पिछले 5 सालों में छत्तीसगढ़ नशे का गढ़ बन चुका है. इस बार बीजेपी की सरकार बनने पर प्रदेश से नशे का कारोबार खत्म कर दिया जाएगा."
दूसरे चरण से पहले चुनाव प्रचार में रमन सिंह: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार 17 नवंबर को है. इस बीच हर एक राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह सोमवार को भिलाई नगर के छावनी बस्ती पहुंचे. यहां उन्होंने एक आम सभा को संबोधित किया. सभा के दौरान रमन सिंह ने भिलाई नगर के बीजेपी प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे के पक्ष में जनता से वोट की अपील की. साथ ही उन्होंने बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला.
5 सालों में अपराध का गढ़ बना छत्तीसगढ़:रमन सिंह ने कहा कि, " पिछले 5 साल में छत्तीसगढ़ नशा, सट्टा, जुआ जैसे अपराधों का गढ़ बन चुका है. अब दुर्ग जिला महादेव एप के नाम से जाना जा रहा है. लगातार जिले में अपराध बढ़ रहा है. खुलेआम किसी को भी मार दिया जा रहा है, प्रशासनिक अमला मौन है. भाजपा के 15 सालों के शासनकाल में पूरे छत्तीसगढ़ का विकास हुआ. आईआईटी जैसा विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थान भिलाई में खुली है. मैं छावनी में आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हूं. आप लोग प्रेमप्रकाश पांडे को जीताओ, भिलाई सहित पूरे प्रदेश में कमल खिलाओ. भाजपा की सरकार बनते ही एक बार फिर विकास होगा, फिर से छत्तीसगढ़ आगे बढ़ेगा.