छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग केंद्रीय जेल में बंद भाइयों की कलाई पर राखी क्यों नहीं बांध पाएंगी बहनें ? - Durg News

दुर्ग के केंद्रीय जेल में बंद भाइयों की कलाई पर इस बार बहनें राखी नहीं बांध पाएंगी. उन्हें जेल के बाहर रखे बॉक्स में ही राखी डालकर चले जाना होगा.

Durg Central Jail
दुर्ग केंद्रीय जेल

By

Published : Aug 21, 2021, 10:41 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 10:49 PM IST

दुर्ग :इस बार की राखी पर जेल में बंद भाई अपनी बहनों से राखी नहीं बंधवा पाएंगे. ऐसा इसलिए कि कोविड-19 के चलते दुर्ग जेल के बाहर एक बॉक्स बनाया गया है. उसी बॉक्स में बहनों को अपनी राखी रखकर चले जाना होगा. इसके अलावा जेल प्रशासन ने बंदियों के लिए वीडियो कॉल, वॉइस कॉल के माध्यम से परिवार वालों से बातचीत की व्यवस्था की है.

केंद्रीय जेल के बाहर रखा गया है बॉक्स, उसी में डाली जाएंगी राखियां

दुर्ग केंद्रीय जेल में हर साल राखी पर भाई की कलाई पर राखी बांधने बहनें सुबह से ही लाइनों में खड़ी हो जाती थीं. लेकिन पिछले 2 सालों से जेल में बंद भाइयों की बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांध पा रही हैं. कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए जेल प्रशासन ने जेल के बाहर एक बॉक्स रख दिया है. बहनें आएं और उसी बॉक्स में राखी डालकर चली जाएं, यह नियम जेल प्रशासन ने बना दिया है.

दुर्ग केंद्रीय जेल

55 महिला बंदियों ने डाक से भेज दी हैं राखियां

वहीं, जेल अधीक्षक योगेश क्षत्रिय ने बताया कि बंदी भाइयों के परिवार के साथ इस बार जेल के बाहर एक बॉक्स में नाम और पिता का नाम लिखकर राखी डालने की व्यवस्था की गई है. महिला बंदियों के लिए डाक के माध्यम से राखी परिवार को भेजने की व्यवस्था की गई है. साथ ही वॉइस कॉल और वीडियो कॉल के माध्यम से परिवार वालों से बात कराने की व्यवस्था जेल प्रशासन ने कराई है. दुर्ग केंद्रीय जेल में 55 महिला बंदी हैं, जो अपने भाइयों के लिए राखी भेज चुकी हैं.

Last Updated : Aug 21, 2021, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details