छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhilai Crime News: 8 लाख का सरिया मंगाकर ठेकेदार ने थमा दिया फर्जी चेक - ठेकेदार दीपक वर्मा

भिलाई के व्यवसायी से राजनांदगांव के ठेकेदार ने 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी की. ठेकेदार ने सरिया मंगा लिया और कैश देने की बजाय चेक थमा दिया. चेक बाउंस होने पर व्यवसायी को ठगी की जानकारी हुई. इस पर पीड़ित ने वैशाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Rajnandgaon contractor cheated
ठेकेदार ने थमा दिया फर्जी चेक

By

Published : May 28, 2023, 11:06 PM IST

भिलाई:वैशाली नगर थाना क्षेत्र के व्यवसायी से राजनांदगांव के ठेकेदार ने 8 लाख रुपए से अधिक की ठगी की. यह ठगी टीएमटी सरिया मंगाने के बाद फर्जी चेक देकर की गई है, जो बाउंस हो गया. मामले में शिकायत मिलने के बाद वैशाली नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है. वैशाली नगर पुलिस ने के मुताबिक बाबादीप सिंह नगर प्लाट नंबर 11 निवासी इंद्रपाल सिंह की जीके सेल्स के नाम से कंपनी है. वे टीएमटी (छड़) की सेलिंग का काम करते हैं और घर से ही आफिस संचालन का काम करते हैं.

जानिए ये है पूरा मामला:इंद्रपाल की शिकायत के मुताबिक दीपक वर्मा नाम का व्यक्ति राजनांदगांव पिनकापार निवासी है और ठेकेदारी का काम करता है. उसने फोन के माध्यम से 15 टन सरिया मोहारा राजनांदगांव पहुंचाने के लिए बोला. इस पर इंद्रपाल ने मौखिक रूप से वाट्सएप के माध्यम से उसे उक्त माल का प्राइज बता दिया था. इंद्रपाल ने टीएमटी सरिया साहू मिनी ट्रांसपोर्ट के चालक ईश्वर के माध्यम से 17 फरवरी को लोड कराकर दीपक के बताए अनुसार मोहारा चौक राजनांदगांव में खाली करा दिया. इसके बाद जब इंद्रपाल सिंह ने दीपक वर्मा से माल की रकम 8 लाख 9 हजार 79 रुपए की मांग की तो उसने बंधन बैंक के नाम से चेक बनाकर थमा दिया.

Raipur Fraud News: बाजार से कम कीमत पर चना देने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पिता गिरफ्तार, बेटा फरार
Raipur News: देश भर में ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, दिल्ली से 3 आरोपी गिरफ्तार
Gpm News: चिटफंड में फर्जीवाड़ा करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

चेक बाउंस होने पर ठगी होने का हुआ एहसास:जब व्यवसायी इंद्रपाल सिंह बैंक पहुंचे तो ठेकेदार दीपक वर्मा से मिला चेक बाउंस हो गया. इसके बाद इंद्रपाल के पैरों तले जमीन ही खिसक गई और ठगी का एहसास होने पर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details