छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Durg crime news: दुर्ग में गांजा तस्करी , जीआरपी के दो जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, पुष्पा स्टाइल में खपाते थे गांजा ! - दो आरोपी जीआरपी के आरक्षक

दुर्ग पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में गांजा तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 किलो गांजा भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों में से दो आरोपी जीआरपी के आरक्षक हैं. जो ट्रेन में तस्करों से लूट कर गांजा शहर के तस्कर को बेच देते थे.

railway constables arrested for smuggling ganja
गांजे की तस्करी के आरोप में रेलवे कांस्टेबल गिरफ्तार

By

Published : Jan 17, 2023, 8:41 PM IST

गांजे की तस्करी के आरोप में रेलवे कांस्टेबल गिरफ्तार

दुर्ग: दुर्ग के मोहन नगर क्षेत्र के दीपक नगर जैन मंदिर के पास गांजा बिक्री की सूचना मिली. जिस पर दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर की टीम ने घेराबंदी कर गांजा तस्कर आकाश भदौरिया को हिरासत में लिया. आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि जीआरपी के आरक्षक उसे गांजा लाकर देते थे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों जीआरपी के आरक्षकों को हिरासत में लिया. जिन्होंने गांजा तस्कर आकाश भदौरिया को गांजा देने की बात को स्वीकार किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की है.

जीआरपी के जवान ट्रेन से गांजा लूट कर फल कारोबारी को देते थे:मामले में दुर्गएसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि "पकड़े गए जीआरपी के जवान गांजा तस्करों से गांजा लूटकर रेलवे स्टेशन में फल बेचने वाला आकाश भदौरिया को बेचते थे. जिसके बाद आकाश भदौरिया सागर यादव नाम के गांजा तस्कर को गांजा बेचता था. इस पूरे मामले में जीआरपी के आरक्षक विकास सिंह और शैलेन्द्र सिंह गांजे के अवैध कारोबार में संलिप्त थे. गांजा तस्कर आकाश ने पुलिस को बताया है कि जीआरपी के दोनों आरोपी आरक्षक पिछले 8 महीनों से गांजा तस्करी के कारोबार को अंजाम दे रहे थे."

यह भी पढ़ें: illegal Liquor Seized In Durg: दुर्ग में 30 लाख का 550 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, MP से खेप ला रहे थे तस्कर

फिल्मी स्टाइल में करते थे गांजे की तस्करी :जैसे पुष्षा फिल्म में चंदन का सैंपल दिखाकर चंदन का सौदा किया करते थे. ठीक उसी तरह से जीआरपी के आरक्षक भी पहले गांजा तस्कर आकाश को सोशल मीडिया में गांजे के सैंपल की तस्वीर भेजते थे. जिसके बाद सौदा किया जाता था. फिर आकाश दूसरे गांजा तस्करों को उसे सप्लाई करता था. आरोपी पिछले 6 महीने से आकाश को गांजा खपाने के लिए कम दामों में देते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 40 हजार बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details