छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वेतन समझौते की मांग को लेकर ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन - भिलाई इस्पात संयंत्र के बोरिया गेट

जिले में संयुक्त ट्रेड यूनियन ने 31 मार्च को एनजेसीएस की होने वाली बैठक में वेतन समझौते की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है.प्रदर्शन के माध्यम से बैठक में वेतन समझौता नहीं होने पर सीधी कार्रवाई करने की चेतावनी भी प्रबंधन को दी है.

Performance of joint trade union
संयुक्त ट्रेड यूनियन का प्रदर्शन

By

Published : Mar 24, 2021, 3:06 PM IST

दुर्ग: वेतन समझौते के लिए 31 मार्च को एनजेसीएस की बैठक होनी है. बैठक से पहले संयुक्त ट्रेड यूनियन ने सेल प्रबंधन पर दबाव बनाने के लिए बोरिया गेट के सामने प्रदर्शन किया गया. सभी यूनियनों ने आगामी बैठक में वेतन समझौता किए जाने पर जोर दिया. 31 मार्च की बैठक में वेतन समझौता नहीं होने की स्थिति में यूनियन ने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन

धमतरी: संयुक्त ट्रेड यूनियन ने किया हड़ताल, केंद्र और राज्य सरकार से की ये मांगें

एक मंच पर नजर आए ट्रेड यूनियन

भिलाई इस्पात संयंत्र के बोरिया गेट के समक्ष प्रदर्शन करने वाले यूनियन में इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस, एक्टू, इस्पात श्रमिक सभा सहित अन्य यूनियन के सदस्य शामिल हुए. भिलाई स्टील मजदूर सभा एटक यूनियन के महासचिव और एनजेसीएस के सदस्य विनोद कुमार सोनी ने कहा कि 31 मार्च एनजेसीएस की बैठक होनी है. कर्मचारियों की मांग के अनुरूप वेतन समझौता किए जाने के लिए दबाव बनाया जाना था. जिसके लिए प्रदर्शन किया गया है जो पूर्ण रूप से सफल रहा.

1 जनवरी 2017 को किया था वेतन समझौता लंबित

कर्मचारियों की मांग है कि वेतन समझौता 1 जनवरी 2017 से लंबित है और इसी दिन से इसे लागू किया जाए. वेतन समझौते के पश्चात पूरे एरियर का भुगतान प्रबंधन करे. साथ ही 10 वर्षीय वेतन समझौते के तहत 15 प्रतिशत एमजीबी 35 प्रतिशत पर्क और पेंशन में 9प्रतिशत की प्रबंधन भागीदारी करे.1 जनवरी से एरियर का पूर्ण रूप से भुगतान प्रबंधन के माध्यम से किया जाए. किसी भी प्रकार की कटौती कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details