छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: किसानों के समर्थन में सीटू और कांग्रेस ने किया चक्काजाम - farmer protest

इस्पात नगरी भिलाई में भी किसानों के समर्थन में चक्काजाम किया गया. शहर के सुपेला स्थित कोसानाला चौक पर सीटू, कांग्रेस और किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

protest of citu and congress
किसानों के समर्थन में चक्काजाम

By

Published : Feb 6, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 7:28 PM IST

दुर्ग/भिलाई: तीन कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का आज 73वां दिन हैं. आंदोलनरत किसानों के समर्थन में देश भर में किसानों ने चक्काजाम किया. इस्पात नगरी भिलाई में भी किसानों के समर्थन में चक्काजाम किया गया. शहर के सुपेला स्थित कोसानाला चौक पर बड़ी संख्या में किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कृषि कानून वापस लेने की मांग की.

किसानों के समर्थन में चक्काजाम

किसानों के समर्थन में 12 से 3 बजे तक चक्काजाम के दौरान कांग्रेस और सीटू के पदाधिकारी नेशनल हाईवे पर बैठ गए. इस दौरान कांग्रेस सचिव इरफान खान भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. इमरान खान ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों पर यह कानून थोपा है. जब तक केंद्र सरकार यह कानून वापस नहीं लेगी तब तक देशभर में आंदोलन जारी रहेगा.

थमे रहे गाड़ियों के पहिए

पढ़ें-कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का चक्काजाम

सात जगह बाधित रहा नेशनल हाईवे

दुर्ग जिले में नेशनल हाईवे सात जगह बाधित रहा. इसमें अंजोरा बाईपास, कोसा नाला, सिरसा गेट, कांजी हाउस, कुम्हारी में पथरिया मोड़ और धमधा बस स्टैंड में चक्काजाम किया गया. नेशनल हाईवे 53 में अंजोरा से कुम्हारी तक भारी वाहनों की आवाजाही 3 घंटे के लिए बंद रही. बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई.

डीएसपी और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई बहस

किसानों के समर्थन में सीटू के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हुए. बड़ी संख्या में सीटू के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया. इस बीच ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह और सीटू के पदाधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई. लंबा जाम लगने की वजह से ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह प्रदर्शनकारियों को सड़क खाली करने की अपील कर रहे थे, लेकिन प्रदर्शनकारी 3 बजे तक चक्काजाम करने की बात पर अड़े रहे.

Last Updated : Feb 6, 2021, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details