दुर्ग: किसानों ने नए कृषि कानून के विरोध में हाईवे पर चक्काजाम कर दिया. इस आंदोलन को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है. दिल्ली में 73 दिनों से किसान आंदोलनरत हैं. लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक किसानों की मांग को पूरा नहीं किया है.
किसानों के समर्थन में चक्काजाम दुर्ग भिलाई समेत जिले की 7 जगहों पर चक्काजाम किया गया. जिसमे अंजोरा बाईपास,कोसनाला, सिरसागेट,नंदिनी, पथरिया मोड़, धमधा बस स्टैंड, फुंडा मोड़,जामगांव और कांजी हाउस कुम्हारी में किसानों और कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पहले ही पूरी तैयारियों के साथ मुस्तैद था.
पढ़ें-कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का चक्काजाम
छत्तीसगढ़ प्रगितशील किसान संगठन के नेतृत्व में दुर्ग के अंजोरा बाइपास में चक्काजाम किया गया. कांग्रेस के दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून पर विरोध जताया. छत्तीसगढ़ प्रगितशील किसान संगठन के अध्यक्ष आईके वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर जुल्म कर रही है.
'कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है'
विधायक अरुण वोरा ने कहा कि कांग्रेस देश के किसानों के साथ खड़ी है. इस कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे 150 से ज्यादा किसानों की मौत हो गई है. केंद्र सरकार को किसानों के साथ न्याय करना चाहिए. जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगी.