छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में ट्रांसपोर्टर की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन - भिलाई एडिशनल एसपी संजय ध्रुव

Protest against transporter in Bhilai भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने 22 सितंबर की घटना को लेकर प्रदर्शन किया है. भिलाई नगर विधायक को घटना की जानकारी दी गई है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि जिसकी भी गलती उजागर होगी, उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

protest against transporter in bhilai
भिलाई में ट्रांसपोर्टर की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Sep 23, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 5:46 PM IST

भिलाई:22 सितंबर को बीएसपी के मेन गेट चौक पर ट्रांसपोर्टर देवेन्द्र यादव और हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुपरवाइजर अखिलेश तिवारी के बीच विवाद, झूमाझटकी हुई थी. सुपरवाइजर पर रिवॉल्वर भी तानी गई थी. इस घटना को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने दुभार्ग्यजनक बताया है. ट्रांसपोर्ट एसोसिएश ने विरोध प्रदर्शन भी किया.

यह भी पढ़ें:दशहरा उत्सव 2022: बीटीआई ग्राउंड में दशहरा मनाने को लेकर दो समितियों के बीच घमासान

एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव अनिल चौधरी ने कहा है कि ट्रांसपोर्टर देवेन्द्र यादव पूर्व पार्षद भी रह चुके हैं. उनके द्वारा अपनी गरिमा का ध्यान न रखते हुए कल्याण महाविद्यालय में भी ऐसी ही हरकत की गई थी. इसके विरोध में बीएसपी से परिवहन कार्य बंद कर सैकड़ों की संख्या में ट्रांसपोर्टर और कर्मचारी भिलाई विधायक से मिलने पहुंचे. निवास में विधायक के नहीं मिलने पर फोन कर जानकारी दी गई है.

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने विधायक से समर्थन और संरक्षण का आग्रह किया है. भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सहयोग देने का आश्वासन दिया है. एसोसिएशन की मांग है कि रिवाल्वर से धमकी देने वाले ट्रांसपोर्टर को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए.

एसोसिएशन ने विश्वास जताया है कि पुलिस ट्रांसपोर्टर यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. दोनों पक्षों की शिकायत पर भट्ठी थाना पुलिस अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. भिलाई एडिशनल एसपी संजय ध्रुव का कहना है कि ''दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज की गई है. जिसकी भी गलती उजागर होगी, उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.''

Last Updated : Sep 23, 2022, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details