दुर्ग/रायपुर/बिलासपुर/धमतरी : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इसी के साथ देश भर में हिंदू संगठनों ने फिल्म का विरोध करना शुरु कर दिया. इस फिल्म के एक गाने बेशरम रंग को लेकर पहले से ही शाहरुख खान,दीपिका पादुकोण और यशराज फिल्म्स निशाने पर हैं.ऐसे में फिल्म से गाना ना हटाने और बिना किसी कांट छांट के फिल्म को रिलीज करने के बाद अब हिंदूवादी संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. देश के अलग अलग हिस्सों से फिल्म के विरोध की खबरें आ रही हैं. बिहार और यूपी के कई जगहों पर फिल्म के पोस्टर जलाए गए हैं. कई जगहों पर हिंदूवादी संगठनों ने शो भी रुकवाए हैं.
राजधानी रायपुर में फिल्म पठान के खिलाफ प्रदर्शन:पठान फिल्म के रिलीज होते ही रायपुर के सिनेमाघरों में बजरंग दल के कार्यकर्ता सिनेमा घर पहुंचे. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पठान मूवी के पोस्टर और बैनर को हटाने की मांग की है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि सिनेमाघरों से पठान फिल्म को हटाया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो गुरुवार को भी वो इस फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसकी चेतावनी उन्होंने जारी की है.
दुर्ग में भी पठान मूवी का विरोध : देशभर में रिलीज हुई पठान फिल्म का दुर्ग भिलाई के भी कई सिनेमा घरों में लगी है. दुर्ग के स्वरूप,तरुण भिलाई के वेंकटेश्वरा थिएटर, पीवीआर, मिराज सिनेमा, मुक्ता भिलाई तीन में पठान फिल्म रिलीज हुई है. जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता दुर्ग भिलाई के सिनेमा घरों चल रही फिल्म को बंद कराने पहुंचे. इस दौरान इन लोगों ने बैनर को उतरवाया और पोस्टर भी जलाएं