छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई नगर निगम का घेराव, क्यों भड़का आक्रोश? - भिलाई नगर निगम में प्रदर्शन

भिलाई नगर निगम के एक फैसले से वार्ड 8 के निवासी नाराज हैं. गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने नगर निगम का घेराव (Independent councilor laid siege to Bhilai Municipal Corporation) किया.

Bhilai Municipal Corporation siege
भिलाई नगर निगम का घेराव

By

Published : Jun 23, 2022, 1:49 PM IST

दुर्ग: भिलाई नगर निगम के महापौर परिषद ने वार्ड 8 कृष्णा नगर के विकास के लिए 20 लाख की राशि अन्य किसी वार्ड के विकास कार्य के लिए परिवर्तित कर दी थी. ये फैसला महापौर को महंगा पड़ता दिख रहा है. इस फैसले से आक्रोशित वार्ड 8 के वासियों ने अपने जन प्रतिनिधि के साथ निगम भिलाई का घेराव किया है. निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच की मांग की (Independent councilor laid siege to Bhilai Municipal Corporation) है.

विकास की राशि दूसरे वार्ड को परिवर्तित का मामला

विकास राशि को दूसरे वार्ड को परिवर्तित करने का मामला: इस दौरान नगर पालिक निगम भिलाई के वार्ड 8 के रहवासियों ने मुख्य कार्यालय के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. वार्ड के सैकड़ों महिलाओं ने अपनी मांग को लेकर निगम का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों का गुस्सा देखने लायक था. वार्ड 8 के लिए 20 लाख रुपय की सौगात मिली थी. इन 20 लाख रुपए से वार्ड में नाली निर्माण और सड़क निर्माण होना था. हालांकि महापौर परिषद में इस राशि को वार्ड 7 राधिका नगर के विकास के लिए परिवर्तित कर दिये.

यह भी पढ़ें:दुर्ग में सरोज पाण्डेय का हल्लाबोल, दुर्ग निगम का किया घेराव

निगम के गेट पर जमकर नारेबाजी:स्थान परिवर्तन होने से वार्ड 8 का विकास कार्य रुक गया. निगम के अधिकारियों ने अपने दस्तावेजों में यह भी लिख दिया कि कार्य पूर्ण हो गया है. उसके बाद वार्ड 8 के रहवासियों ने निगम मुख्यालय के गेट के पास जाकर जमकर नारेबाजी की. उसके बाद निगम के सुरक्षा में लगे पुलिस प्रशासन से धक्का-मुक्की कर निगम में प्रवेश करने का प्रयास करने लगे.

निगम आयुक्त ने दिया आश्वासन: इस दौरान मौके पर मौजूद सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने वार्ड 8 के रहवासियों को काफी समझाया. उसके बाद उनमें से पांच व्यक्तियों को निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे से मिलवाने ले गए. निगम आयुक्त से मिलकर वार्ड पार्षद ने अपनी मांगों का और शिकायतों का ज्ञापन उन्हें सौंपा. जिस पर आयुक्त इस बात को आने वाली बैठक में रखने का आश्वासन दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details