छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: किसानों और शिशुवती माताओं को मिली सौगात - जैविक पोषण आहार का कीट वितरित

जिला सहकारी बैंक के 108वे वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में किसानों को लाभांश भी वितरित किए गए. वहीं गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार बांटा गया.

जिला सहकारी बैंक का 108वां वर्षगांठ

By

Published : Oct 25, 2019, 10:26 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 11:46 PM IST

दुर्ग:सहकारी केन्द्रीय बैंक ने अपनी 108वां वर्षगांठ मनाई. इस अवसर पर शिशुवती माताओं और किसानों को बड़ी सौगात देते हुए किसानों को 1 करोड़ 62 लाख रुपये बतौर लाभांश वितरण किया गया. वहीं शिशुवती माताओं के लिए सांसद विजय बघेल ने सुपोषण आहार वितरण का शुभारंभ भी किया. इस कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, वैशाली नगर के विधायक विद्यारतन भसीन समेत तीन जिलों के किसान और बैंक के सदस्य शामिल हुए.

जिला सहकारी बैंक का 108वां वर्षगांठ

पढ़ें:SPECIAL: छत्तीसगढ़ के इस गांव में रहते हैं महिषासुर के वंशज
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शासन की महत्वाकांक्षी सुपोषण योजना में सहभागिता देने वाली देश की पहली संस्था बन गई है. देश के टॉप 10 सहकारी बैंक की सूची में शामिल दुर्ग जिला सहकारी बैंक ने शासन के साथ मिलकर कुपोषण मुक्ति अभियान में अपनी भूमिका निभाई. अभियान में दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिले की 3600 शिशुवती माताओं से जुड़ी योजना का स्थानीय मानस भवन में सांसद विजय बघेल ने शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होनें पाटन, साजा और डौंडी ब्लॉक की शिशुवती माताओं को औपचारिक रुप से जैविक पोषण आहार का किट वितरित किया.

आहार के लिए चेक का किया वितरण

इस आयोजन में पांच-पांच लाख रुपए के पोषण आहार के लिए चेक वितरण किया गया. वहीं 182 सहकारी समितियों को 1 करोड़ 62 लाख 16 हजार रुपए के लाभांश बांटे गए. कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग ने गर्भवती माताओं को सुपोषण आहार के तहत भोजन भी कराया.

कार्यक्रम में नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत महिला बाल विकास मंत्री, प्रभारी मंत्री मो. अकबर, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे आमंत्रित थे, पर कुछ कारणों से शासन के मंत्री और मुख्यमंत्री नही पहुंच सके. इस पर दुर्ग जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन ने कहा कि 'हमनें अतिथियों को निमंत्रण दिया था वे किसी कारणवश नहीं आ पाए भविष्य में हम कुपोषण के खिलाफ साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं.'

Last Updated : Oct 25, 2019, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details