दुर्ग: जिला अस्पताल से फरार कैदी को पुलिस ने महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया है. आठ जुलाई को जेल प्रहरी विचाराधीन कैदी शंकर बुद्धे उर्फ काजल किन्नर को स्वास्थ्य खराब होने के बाद, इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए थे. इस दौरान किन्नर ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और बाथरूम की खिड़की से कूदकर भाग निकला. इस मामले में जेल अधीक्षक ने कैदी को इलाज कराने आये जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया था. लेकिन पुलिस ने किन्नर को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया है.
दुर्ग जिला अस्पताल से फरार कैदी महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार - transgender was absconding from district hospital
दुर्ग जिला अस्पताल से फरार कैदी को पुलिस ने आखिरकार महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार किया है. कैदी अस्पताल में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.
![दुर्ग जिला अस्पताल से फरार कैदी महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार absconding eunuch caught](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12446066-thumbnail-3x2-top.jpg)
फरार किन्नर ने दुर्ग के राजीव नगर में सोनू उर्फ छाया किन्नर की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. शंकर उर्फ काजल का अपने साथी सोनू उर्फ छाया से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे लेकर दोनों में विवाद हुआ था. हत्या की रात काजल किन्नर ने छाया को फोन कर अपने घर खाने पर बुलाया और दोनों ने मिलकर जमकर शराब भी पी थी. शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. पैसे को लेकर शुरू हुए विवाद में काजल ने मौका पाकर छाया के गले और पेट पर धारदार हथियार से वार कर दिया. इस हमले में छाया किन्नर की मौके पर मौत हो गई.
जिसके बाद काजल किन्नर ने उसे बोरी में भरकर राजीव नगर के खाली प्लांट में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया था. उसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश की. जिसमें काजल किन्नर पर आरोपी निकला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिर उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया. यहां बीमार होने पर काजल का इलाज अस्पताल में चल रहा था. जहां से वह फरार हो गया था. अब इसकी गिरफ्तारी महाराष्ट्र के गोंदिया से हुई है.