छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

durg update news जानिए कहां छोड़े जाएंगे दुर्ग के उत्पाती बंदर - वन विभाग की टीम

durg update news दुर्ग में लोगों पर हमला करने वाले बंदरों को आखिरकार वन विभाग की टीम ने 5 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा. बंदरों का रेस्क्यू करने के बाद उन्हें फिलहाल मैत्रीबाग जू Maitribagh Zoo में रखा गया है. लेकिन वन विभाग इन बंदरों को जल्द ही राजनांदगांव के बाघ नदी के जंगलों में छोड़ने की तैयारियां कर रहा है.

जानिए कहां छोड़े जाएंगे दुर्ग के उत्पाती बंदर
जानिए कहां छोड़े जाएंगे दुर्ग के उत्पाती बंदर

By

Published : Nov 3, 2022, 7:06 PM IST

दुर्ग :लोगों पर जानलेवा हमला करने वाले बंदर अब गिरफ्त में हैं. इन उत्पाती बंदरों ने शहर में कई लोगों को अपना शिकार बनाया. अपने पैने दांतों से बंदरों ने कई लोगों को घायल किया है.बंदरों के आतंक से परेशान होकर कसारीडीही वार्ड के नागरिकों ने वन विभाग को सूचना दी थी. इसके बाद बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने पांच दिनों तक मेहनत की.Preparations to release malevolent monkeys of durg

तीन बंदरों को पकड़ा : वन विभाग की टीम ने तीनों बंदरों का रेस्क्यू कर लिया हैं. वन विभाग के वनमण्डल अधिकारी शशिकुमार ने बताया कि '' दीपावली के समय कुछ शरारती तत्वों ने बंदरो के झुंड पर पटाखे की लड़ी फेंक दी थी. उसी से परेशान होकर तीन बंदर झुंड से भटक गये. इसके बाद उनके व्यवहार में भी परिवर्तन आने लगा. झुंड से बिखरे बंदर आक्रमक होकर लोगों को काटने लगे.

वनमण्डल अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में बंदरों का झुंड शहर में ही है. शहर के लोगों से उनकी अपील भी है कि बेवजह इन वन्यजीवों के साथ छेड़खानी न करे. क्योकि छेड़खानी करने के बाद ही वे हिंसक होकर प्रतिक्रिया करते हैं.

कहां छोड़े जाएंगे बंदर :दुर्ग शहर में अचानक से बंदरों के हिंसक होने से लोगों में भी दहशत छाया हुआ था. लेकिन अब झुंड से अलग हुये बंदरों को वन विभाग ने पकड़ लिया है. जिन्हें बाघनदी के जंगलों में छोड़ने की तैयारी की जा रही है.
durg update news

ABOUT THE AUTHOR

...view details