भिलाई : दुर्ग जिले में शुक्रवार से गणेश विसर्जन को लेकर पुलिस अलर्ट हो गयी (Durg bhilai police) है. व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस ने विशेष तैयारियां की हैं. जिनके बारे में पुलिस ने जानकारी दी. शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि 730 हजार पुलिसकर्मी अलग-अलग स्थानों पर रखी गणेश प्रतिमाओं की निगरानी और सुरक्षा कार्य में शामिल(immersion of Ganesh idol in Durg bhilai) होंगे. विसर्जन स्थल तक पहुंच मार्ग में सुधार, विसर्जन स्थल पर लाइट की व्यवस्था, सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था, तैराक सहित अन्य तैयारियां की गई हैं. इसके अलावा नगर निगम और एसडीआरएफ भी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि '' विसर्जन स्थल पर भीड़ न हो इसके लिए पानी में उतरते समय हादसा न हो इसके मद्देनजर पुलिस की ओर से विशेष ध्यान रखा गया (Ganesh idol in Durg bhilai ) है.''
कहां-कहां होंगे विसर्जन :दुर्ग जिले में विसर्जन को लेकर अलग-अलग सेक्टर बनाए गए हैं.जिनमें इस साल मूर्तियों का विसर्जन होगा.दुर्ग अनुविभाग में शिवनाथ नदी, शीतला तालाब,कसारीडीह तालाब,लुचकी तालाब,सतरुपा तालाब,बांधा तालाब,बाबू तालाब,नयापारा तालाब,दीपक नगर तालाब,डिपरापारा तालाब,बोरसी तालाब, पोटिया तालाब,हरना तालाब,शक्ति तालाब,रेवा तालाब,पुजेरी तालाब,शीतला तालाब बोरसी है.