दुर्ग: कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने लॉकडाउन का निर्णय लिया. वहीं लगातार तीसरी बार भी लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ा दी गई है. इस बीच सरकार ने ग्रीन जोन क्षेत्र को कई तरह की छूट दी है. इस स्थिति में नंदिनी अहिवारा के गोढी गांव में स्थित भिलाई इस्पात के डायरेक्टर प्रदीप कुमार गुप्ता ने भिलाई इस्पात को खोलने की मांग की है.
'भिलाई इस्पात को भी सरकार दे छूट'
नंदिनी अहिवारा के गोढी गांव में स्थित भिलाई इस्पात को खोलने की मांग डायरेक्टर प्रदीप कुमार गुप्ता ने सरकार से की है.
दरअसल, मजदूरों को प्लांट में मेंटेनेंस के लिए बुलाया जा रहा है, इन सबके बीच सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जा रहा है. साथ ही सैनिटाइज करके ही प्लांट के अंदर आने की अनुमति दी जा रही है. भिलाई इस्पात के डायरेक्टर प्रदीप कुमार गुप्ता का कहना है कि, कई मजदूरों को बुलाकर प्लांट के मेंटेनेंस का काम करवा कर उनसे काम ले रहे हैं.
उन्होंने सरकार से यह गुजारिश की कि जो रॉ मटेरियल प्लांट चलाने के लिए लगता है, उसका रेट निर्धारित किया जाए, ताकि हमे काम करने में आसानी हो. वे बताते हैं कि, वे मजदूरों का वेतन उन्हें दे रहे हैं, ताकि लॉकडाउन में उन्हें समस्या न हो.