दुर्ग: छत्तीसगढ़ सरकार ने टीकाकरण के लिए cgteeka नाम का पोर्टल लॉन्च किया है. जिसमें रविवार को दिन भर कड़ी मशक्कत के बावजूद युवाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया. जिसके बाद कई युवा सोमवार को भी लगातार रजिस्ट्रेशन करते रहे. लेकिन बहुत से युवाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया. क्योंकि पोर्टल पूरी तरह से डाउन हो गया था. दुर्ग ही नहीं बल्कि कई जिलों में सर्वर डाउन हुआ होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. भिलाई में कोरोना टीकाकरण के लिए 20 सेंटर बनाए गए हैं. जहां वैक्सीनेशन किया जा रहा है.
सीजी टीका पोर्टल में पंजीयन कराने वाले 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए 20 सेंटर बनाए गए हैं. भिलाई नगर निगम की ओर से बनाए इन सेंटरों में सीजी टीका पोर्टल में पंजीयन कराने वालों को ही टीका लगाया जा रहा है. इस दौरान कुछ तकनीकी दिक्कतें देखी गई. जिसमें वैरिफिकेशन में देर होना या सर्वर डाउन जैसी तकनीकी समस्या सामने आई. सुधार के बाद तेजी के साथ काम हो रहा है.