shiv kumar dahariya Attack On BJP: दुर्ग में वादों और दावों के दंगल में उलझी कांग्रेस और बीजेपी, शिव डहरिया और एस चौहान के बीच हुई जुबानी जंग !
shiv kumar dahariya Attack On BJP: छत्तीसगढ़ की सियासत में वादों और दावों पर बयानबाजी हो रही है. दुर्ग दौरे पर आए शिवकुमार डहरिया ने दावा किया कि कांग्रेस ने 36 में से 35 वादों को पूरा किया है. इस पर बीजपी ने कांग्रेस के ऐसे वादों को गिनाया है, जो कांग्रेस की ओर से पूरा नहीं किया गया. यानी कि एक बार फिर दुर्ग की सियासत में वादों और दावों को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. cg election 2023
दुर्ग में वादों और दावों के दंगल में उलझी कांग्रेस और बीजेपी
दुर्ग भिलाई:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे को घेरने का काम कर रही है. शनिवार को पीएम मोदी ने परिवर्तन यात्रा का समापन किया. इसे लेकर पहले से ही कांग्रेस के नेता बयानबाजी कर रहे थे. इस बीच शिवकुमार डहरिया ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को कांग्रेस का चुराया हुआ कहा है. उन्होंने कहा है कि "सबसे पहले परिवर्तन यात्रा तो कांग्रेस ने शुरू किया था." इसके अलावा उन्होंने 36 में से 35 वादों के पूरा होने की बात कही. इस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया था.
परिवर्तन यात्रा का कॉन्सेप्ट बीजेपी ने चुराया : दरअसल, रविवार को भिलाई सेक्टर 6 में सतनाम भवन में 2 करोड़ 16 लाख 80 हजार रुपए के विकास कार्यों का शिवकुमार डहरिया ने लोकार्पण किया. कुल 7 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया. इस कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र यादव, महापौर नीरज पाल और आयुक्त रोहित व्यास मौजूद रहे. इस दौरान शिवकुमार डहरिया ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का नाम कांग्रेस से चोरी किया हुआ है.हमारे नंदकुमार पटेल जी ने सबसे पहले परिवर्तन यात्रा निकाली थी."
"कांग्रेस ने 35 वादों को पूरा किया":मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि, "बाबा साहेब अंबेडकर ने समाज से जाति भेद, ऊंच-नीच और छुआछूत को खत्म कर समता और बंधुत्व का भाव लाने के लिए अपना जीवन लगा दिया. वंचितों, शोषितों और महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने के लिए बाबा साहेब ने अलग-अलग स्तर पर जागरूकता आंदोलन चलाया है. राज्य सरकार सभी वर्गाे के लिए विकास के कार्य कर रही है. हमारी सरकार ने जो 36 वादे किए थे, उसमें से 35 वादों को पूरा किया है. सभी वर्गाे को ध्यान में रखकर मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया है."
शिव डहरिया ने दावा किया कि" आज नक्सल प्रभावित क्षेत्र के आदिवासी भी हमारी सरकार के विकास कार्यों से खुश हैं. नक्सलियों को जवाब इस बार के चुनाव में बस्त के आदिवासी देंगे." जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो छत्तीसगढ़ को रेलवे विस्तार के लिए 300 करोड़ रुपए मिलते थे. अब जब भाजपा केंद्र में है तो 6000 करोड़ रुपए रेल विस्तार के लिए दिए गए हैं. इस पर मंत्री डहरिया ने कहा कि, "6000 करोड़ रूपए जरूर दे रहे हैं. लेकिन रेलवे को बेचने का काम कर रहे हैं."
बीजेपी ने किया पलटवार: नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के बयान पर भाजपा प्रवक्ता एस चौहान ने कहा कि, "मंत्री शिव डहरिया भिलाई दौरे पर थे. उन्होंने ऐसे कार्यों का लोकार्पण किया, जो पूरा हुआ नहीं है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया था. लेकिन ये उन भवनों का लोकार्पण करते हैं, जो अंडर कंस्ट्रक्शन हैं. केवल राजनीतिक श्रेय लेने के लिए यह सब किया जा रहा है. आप कहते हो कि हमने 35 वादे पूरे किए आपके सीएम कहते हैं कि 12 वादों को छोड़कर हमने सभी वादे पूरे किए. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किए कई वादों को पूरा नहीं किया है. शराबबंदी अब तक नहीं हो सकी है, नियमितिकरण नहीं किया जा सका है. वृद्धा पेंशन सहित कई ऐसे कई वादे हैं, जो कांग्रेस के अधूरे हैं. "
छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही हर मुद्दे को लेकर एक दूसरे को घेर रही है. जहां एक ओर मंत्री डहरिया ने कांग्रेस के 36 में से 35 वादों के पूरा होने की बात कही है. वहीं दूसरी और बीजेपी प्रवक्ता एस चौहान ने कांग्रेस पर वादा पूरा न करने का आरोप लगाया है.