छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

New Members Join Jogi Congress: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दुर्ग का सियासी दंगल, 130 लोगों ने थामा जोगी कांग्रेस का दामन - अमित जोगी

New Members Join Jogi Congress छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. पूरे राज्य में सियासी तापमान तेज है. इस बीच दुर्ग में 130 युवाओं ने जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया है. Political Battle Of Durg In Chhattisgarh Elections

Chhattisgarh Elections
दुर्ग का सियासी दंगल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 1, 2023, 9:05 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 12:29 AM IST

दुर्ग का सियासी दंगल

दुर्ग: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान दुर्ग का सियासी दंगल रोचक होता जा रहा है. यहां लगातार सियासी दलों के कुनबे में इजाफा देखा जा रहा है. दुर्ग में बीते दिनों बीजेपी में कई नेताओं ने प्रवेश किया था. तो अब जोगी कांग्रेस में रविवार को 130 युवाओं ने प्रवेश किया है. अहिवारा प्रभारी ऋषि टंडन और संभाग अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में 130 लोगों को गमछा पहनकर पार्टी में प्रवेश कराया गया.

जोगी कांग्रेस के नेताओं ने क्या कहा?: इस पूरे मसले पर जोगी कांग्रेस के नेताओं ऋषि टंडन और ईश्वर उपाध्याय ने ईटीवी भारत से बात की है. उन्होंने कहा कि" जोगी कांग्रेस में प्रवेश का सिलसिला जारी है. राष्ट्रीय पार्टी भाजपा, कांग्रेस से लोगों का मोहभंग हो चुका है. इसलिए वह जोगी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. इससे पहले 23 सितंबर को एक हजार लोगों ने जोगी कांग्रेस का दामन थामा था. अब 130 लोगों ने जोगी कांग्रेस में प्रवेश किया है."

जेवरा सिरसा ब्लॉक में जुड़े कार्यकर्ता: जेवरा सिरसा ब्लॉक में लगभग 130 लोगों ने ऋषि टंडन और ईश्वर उपाध्याय की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है. लोगों का कहना है कि वह अमित जोगी के काम से प्रभावित हैं. उन्होंने शपथ पत्र देकर गरीबी खत्म करने की घोषणा की है. अमित जोगी ने शपथपत्र देकर छत्तीसगढ़ से गरीबी खत्म करने का संकल्प लिया है. पार्टी प्रवेश करने वाले सभी सदस्यों को गुलाबी गमछा पहनाकर स्वागत किया गया . इसके साथ ही अहिवारा विधानसभा सीट जोगी कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया गया.

Amit Jogi Targets BJP And Congress: जेसीसीजे के कार्यकर्ता सम्मेलन में अमित जोगी ने किया चुनावी शंखनाद, भाजपा कांग्रेस को लेकर कही ये बात
Amit Jogi Statement On Patan Assembly : जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी लड़ सकते हैं पाटन से चुनाव, दावेदारी हुई तो दुर्ग के पाटन में त्रिकोणीय मुकाबला संभव !
Jogi Congress Workers Protest:जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन, किया विधानसभा घेराव

बीजेपी कांग्रेस ने कहा नहीं पड़ेगा कोई फर्क: इस पूरे मामले में बीजेपी और कांग्रेस ने कहा कि "जोगी कांग्रेस में लोगों के जुड़ने का कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बीजेपी के प्रवक्ता के एस चौहान का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है. सबसे ज्यादा सदस्यता वाली पार्टी बीजेपी है. इस बार चुनाव में बीजेपी जीतकर आएगी. कोई भी किसी भी पार्टी में जाए हमें कोई फर्क नहीं पड़ता". तो वहीं कांग्रेस ने भी इस मसले पर प्रतिक्रिया जाहिर की है. कांग्रेस की तरफ से दुर्ग कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर का कहना है कि जोगी कांग्रेस जे लोगों से बड़े बड़े वादे कर रही है. लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं होगा. इस बार जोगी कांग्रेस को पांच सीटें भी नहीं मिल पाएंगी. पांच सीटें भी मिल जाए तो यह बड़ी बात होगी. कितने लोग भी सदस्यता ले ले कोई फर्क नहीं पड़ता"

जोगी कांग्रेस को मिल रहे इस समर्थन का असर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कितना पड़ता है. यह तो आने वाले वक्त में पता चल जाएगा.

Last Updated : Oct 2, 2023, 12:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details