दुर्ग: दुर्ग में खाकी ने मिसाल कायम की है. मोहन नगर में तैनात दो पुलिस कर्मियों ने मिलकर एक बच्ची की जान बचाई है. पूरी घटना मोहन नगर की है. जब मंगलवार को यहां एक बच्ची को उसकी मां ने दवाई खिलाई. लेकिन यह दवा बच्ची के गले में फंस गई, उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. उसके बाद महिला ने मदद के लिए आवाज लगाई. जिस पर मोहन नगर में ड्यूटी में तैनात दो सिपाहियों ने बच्ची को फौरन अस्पताल पहुंचाया. जिससे मासूम की जान बच सकी.
समय रहते आरक्षकों ने निभाया फर्ज: दोनों आरक्षकों ने समय रहते फर्ज निभाया. जिसकी वजह से बच्ची की जान बच सकी. अब खाकी के इस नेक कदम की हर ओर तारीफ हो रही है. दोनों आरक्षकों जिन्होंने देवदूत का फर्ज निभाया उनके नाम तारकेश्वर साहू और सकील खान हैं. अगर सही समय पर दोनों पुलिसवाले मौके पर नहीं पहुंचते तो इस लड़की की जान चली जाती.