छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग पुलिस के जवानों ने मरती हुई बच्ची की ऐसे बचाई जान

Policemen saved girl life in Durg दुर्ग में दो पुलिस वालों ने खाकी का फर्ज निभाया है. यहां उन्होंने एक बच्ची की जान बचाई. उनके इस कार्य के लिए दुर्ग एसएसपी ने उन्हें सम्मानित किया है. example of good policing

Policemen saved girl life in Durg
दुर्ग पुलिस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 27, 2023, 11:01 PM IST

दुर्ग: दुर्ग में खाकी ने मिसाल कायम की है. मोहन नगर में तैनात दो पुलिस कर्मियों ने मिलकर एक बच्ची की जान बचाई है. पूरी घटना मोहन नगर की है. जब मंगलवार को यहां एक बच्ची को उसकी मां ने दवाई खिलाई. लेकिन यह दवा बच्ची के गले में फंस गई, उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. उसके बाद महिला ने मदद के लिए आवाज लगाई. जिस पर मोहन नगर में ड्यूटी में तैनात दो सिपाहियों ने बच्ची को फौरन अस्पताल पहुंचाया. जिससे मासूम की जान बच सकी.

समय रहते आरक्षकों ने निभाया फर्ज: दोनों आरक्षकों ने समय रहते फर्ज निभाया. जिसकी वजह से बच्ची की जान बच सकी. अब खाकी के इस नेक कदम की हर ओर तारीफ हो रही है. दोनों आरक्षकों जिन्होंने देवदूत का फर्ज निभाया उनके नाम तारकेश्वर साहू और सकील खान हैं. अगर सही समय पर दोनों पुलिसवाले मौके पर नहीं पहुंचते तो इस लड़की की जान चली जाती.

इलाज के बाद बच्ची को घर भी पहुंचाया: आरक्षक तारकेश्वर साहू और सकील खान ने बच्ची का सकुशल इलाज करवाया. उसके बाद जब बच्ची ठीक हुई तो उसे घर पहुंचाने का भी काम किया. इस काम के लिए एसएसपी दुर्ग राम गोपाल गर्ग ने दोनों आरक्षकों को सम्मानित किया है. उन्होंने तारीफ करते हुए इस तरह की पुलिसिंग के लिए और भी पुलिसकर्मियों से आगे आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य से पुलिस और जनता के बीच संबंध अच्छे होते हैं.

महिला ने अपनी बेटी की जान बचाने पर दुर्ग पुलिस के इन जांबाज पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया है. महिला का कहना है कि अगर सही समय पर ये लोग नहीं आते तो मेरी बच्ची की जान नहीं बच पाती

दुर्ग पुलिस ने शहर में क्राइम कंट्रोल के लिए चलाया अभियान, पुलिस ने किया शहर को अपराध मुक्त बनाने का दावा
Durg Police Counseling: दुर्ग पुलिस की काउंसिलिंग के बाद टूटने से बचे 700 परिवार
Narcotics Cell in Durg: दुर्ग पुलिस ने नारकोटिक्स सेल का किया गठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details