दुर्ग: जिले में सुरक्षा के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए दुर्ग पुलिस (Durg Police) ने पिंक गश्त (Pink patrolling in Durg) की एक नई पहल शुरू की है. इसमें 130 से अधिक महिला पुलिस कर्मी पिंक पोशाक में नजर आएंगी. वहीं वाहन से गश्त कर महिलाओं और युवतियों को जागरुक करने का प्रयास किया जाएगा. यह प्रदेश का पहला पिंक गश्त है जिसका जिले में प्रयोग हो रहा है.
दुर्ग जिला पुलिस ने अब महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) की दिशा में एक नई पहल शुरू की है. महिलाओं से सबंधित अपराध, लूट, छेड़छाड़, दुष्कर्म, जैसे मामलों में कमी लाने महिला पुलिस की पिंक टीम रात में गश्त करेगी. पिंक गश्त के लिए दुर्ग-भिलाई शहर में 130 महिला पुलिसकर्मी 11 से अधिक स्थानों को चिह्वित कर प्वाइंट बनाया गया है. पिंक टीम इन स्थानों पर शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक गश्त करेगी. वहां पर फ्लैक्स, पैंपलेट, सेल्फी स्टैंड आदि रखे गए हैं.
इसके अलावा वहां आने वाली महिलाओं और युवतियों को पिंक टीम की तरफ से खास तोहफा सुरक्षा की चाबी दी जा रही है. जिसमें पुलिस हेल्पलाइन, रक्षा टीम और महिला थाने के नंबर लिखे हुए हैं. इसके साथ ही टीम को पिंक बैच और रिस्ट बैंड दिए गए हैं. जिन्हें महिला पुलिस कर्मी, महिलाओं और युवतियों को पहनाकर उनसे पुलिस का संपर्क बढ़ाएंगी. उनके साथ होने वाले अपराधों और हादसों की जानकारी भी देगी.