होली तिहार के पहले दुर्ग पुलिस ने निकला फ्लैग मार्च दुर्ग: मंगलवार को दुर्ग पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और अधिकारी शामिल हुए. भिलाई के कोतवाली थाना मैदान से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च से पहले दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने होली ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूर निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि "रंग के भंग में त्यौहार के बहाने पुरानी दुश्मनी निकालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. दुपहिया वाहन में तीन सवारी या शराब पीकर वाहन चलाने वालों के वाहनों को जब्त किया जाए."
शांति को भंग करेंगे, तो उसके खिलाफ होगी कार्रवाई: फ्लैग मार्च में पुलिस के सैकड़ों जवान और अधिकारी शामिल हुए. जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों से गुजरते हुए पुलिस ने हुड़दंगियों को संदेश दिया है कि कोई भी त्यौहार में कानून व्यवस्था को खराब ना करें. शांति को भंग करेंगे, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जावेगी.
यह भी पढ़ें:Security tightened for Holi : रायपुर पुलिस ड्रोन से रखेगी नजर, फ्लैग मार्च निकाला
"त्यौहार मनाएं, कोई विवाद न करें": दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि "होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है. शांति के साथ लोग अपना त्यौहार मनाएं. किसी भी तरह से कोई विवाद न करें. होली के दूसरे दिन हुड़दंगियों का फ्लैग मार्च निकला जाएगा. जिले में 1200 जवानों को 65 सेक्टरों में बांटा गया है."
"असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर": दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि "होली त्यौहार को लेकर कई फिक्स प्वाइंट बनाए गए हैं. जिसमें असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर होगी. इसके अलावा जवान दोपहिया और चार पहिया वाहनों से लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे. लाठी चार्ज दस्ता भी विशेष रूप से मुस्तैद रहेगा. सभी जवान लाठी और हथियारों से लैस रहेंगे. पुलिस ड्रोन कैमरे से शहर में निगरानी भी करेगी."