दुर्ग:भिलाई में 7 साल पहले चोरी की घटना मामले में सुपेला पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 80 ग्राम सोना भी बरामद किया है. इस केस में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चोरी की शिकायत करने वाले प्रार्थी के बेटे और भांजे ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:मुआवजे के आश्वासन पर टूटा जाम, GPM में रोड रोलर से कुचलकर मृत कांस्टेबल के परिजन को मिलेगा 10 लाख मुआवजा
नए मकान में शिफ्टिंग के दौरान हुई थी चोरी
प्रार्थी शिवलखन चौधरी निवासी चिंगरी पारा ने सुपेला थाने में शिकायत की थी. नए मकान में शिफ्टिंग के दौरान पुराने घर की तिजौरी से अचनाक सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए थे. लेकिन चोरी के दूसरे दिन प्रार्थी के घर के बाहर चोरी किये हुए चांदी के जेवरात मिले. लेकिन तिजोरी में रखे लगभग 20 तोला सोने के जेवरात गायब हो गए.
प्रार्थी ने पुलिस को बताया था कि भांजे पर संदेह था. क्योंकि आरोपी चोरी की घटना के बाद कुरूद से यूपी में रहने लगा था. लेकिन कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश से वह कुरूद आया. पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में आरोपी भूपेन्द्र चौधरी ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. भूपेंद्र ने पुलिस को बताया कि अकेले नहीं बल्कि मनोज चौधरी के साथ मिलकर उसने वारदात को अंजाम दिया है.