दुर्ग : मंगलवार सुबह अगवा किए गए साढ़े चार साल के बच्चे मौलिक साहू को पुलिस सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने देर रात राजनांदगांव के सोमानी क्षेत्र से बच्चे को बरामद किया है. जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी.
दरअसल, मंगलवार सुबह बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्कूल वैन रोककर ड्राइवर को धमकाते हुए बच्चे को अगवा कर लिया था. अपहरण के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.